Hello friends, welcome to our website beststatus4insta.com, in the previous article we talked about Best 50 Love Shayari in Hindi for Girlfriend.If you haven't read Vertical yet, you can go and read it on our website.
Friends, ups and downs go on in our life, sometimes there is happiness in our life and sometimes there is sorrow. So sometimes our mood is bad and at that time we are disappointed. Sometimes there is a fight with our family members and sometimes with our girlfriend or boyfriend and at that time we think that how can we tell our feelings to him.That's why in this post this post I'm going to share Best 100+ Mood Off Shayari In Hindi.
If you are also among those who are looking for Best 100+ Mood Off Shayari In Hindi then you have come to the right place.In today's post, I will provide you Best 100+ Mood Off Shayari In Hindi.
Also Read
• Buddha Purnima Quotes in Hindi
• Best 50 Aesthetic Comment for Instagram
• Top 50 Instagram Bio for Girls in Hindi
Mood Off Shayari
![]() |
Best 100+ Mood Off Shayari In Hindi |
Mood off Shayari
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है.
मूड ऑफ होने के बाद दुनिया का
हर शख्स पता नही क्यो पराया सा
लगने लगता है,.
Mood off Status in hindi
मेरा मूड ऑफ करके वो मुझ
से पूछते हैं मूड क्यों ऑफ है।
मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का
मेला लग जाता है।
मूड ऑफ स्टेटस
तेरी याद कभी भी आती है
और मूड ख़राब कर देती है।
आज मूड ऑफ है दुनिया ब्लैक एंड
वाइट लग रही है बिना गलती के.
मूड ऑफ स्टेटस इन हिंन्दी
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है.
मुस्कुराने कि हिम्मत नहीं अब मुझमे
टूट कर तुझे चाहने का मन करता हैं.
Sad mood off Shayari
सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है
कि टूटने का दर्द क्या होता है.
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह
मिल जाए..
मूड ऑफ शायरी हिंदी में
बात-बात पर Mood Off होना भी
बंद हो जायेगा जब मुझे चाहने वाला
मेरी जिंदगी में चला आएगा.
हम तो हँसते हैं दूसरों को हँसाने
के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं
कि ठीक से रोया भी नहीं जाता.
Udaasi Shayari
Mood off Shayari in one Line
बिना मतलब के उसका हर बात
पर नाराज हो जाना मेरे मूड की
बैंड बजा देता है।
जो किस्सा मेरा ना था वो किस्सा
सुनाओ कैसे ये मोहब्बत कब
नफरत में बदल गई बताऊं कैसे..
Mood off shayari
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना
ठीक नहीं, वफ़ा खुद से नहीं होती
और खफा हम पर होते हो.
तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई
तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई..
Mood off shayari in hindi
मोहब्बत पहली दूसरी या तीसरी
नहीं होती मोहब्बत वही है जिसके
बाद मोहब्बत ना हो.
खुद का दर्द खुद से ज्यादा
कोई नहीं समझ सकता है.
Mood off Status shayari
बात करने के लिए टाइम वक़्त
और मूड की ज़रूरत नहीं होती
बस दिल में अहमियत होनी चाहिए.
खुशी मिले तो बांट लेंगे हम
गम के अंधेरों को बटोर लेंगे हम
तुम न करना अपनी आंखों को
नम तेरे बदले रो लेंगे हम.
Mood off shayari love
मुझे तुमसे बिछड़ ना ही पड़ेगा
मैं तुम्हें याद आना चाहता हूं।
हर मंदिर में जाकर मांगते हैं
तुम्हें प्रसाद तो मिल जाता है
पर तुम नहीं।
हजार चाहने वालों की जरूरत
किसे है तुम अगर दिल से मेरे
हो तो तुम ही काफी हो।
Mood off shayari in hindi
सोचा ना था वो शख्स भी इतना
जल्दी साथ छोड़ जायेगा जो मुझे
उदास देखकर कहता था मै हूँ ना.
रो रहे है आज सब सताने वाले एक
वो है कि कफन में लिपटा हंस रहा है.
Mood off Shayari boy
खफा से हैं सब मेरे इस बरताब से
बस मेरे इस दर्द से कोई बाक़िफ नहीं.
तुमसे दूर होने की हिम्मत नहीं मुझ
में पास रहूं ऐसा नसीब भी नहीं।
जिस दिन वो मुझे छोड़ने वाली थी
उस दिन वो सबसे ज्यादा प्यारी लगी थी।
mood off shayari for boys
किसी को क्या बुरा समझना बुरे
तो हम हैं जो हर किसी को अच्छा
समझ बैठते हैं।
तुम कहते थे कि तुम से बिछड़े
तो मर जाएंगे तो फिर तुम अब
तक मरे क्यो नही.
mood off shayari for girls
रब करें कि इश्क़ कि कमी किसी
को ना सताए प्यार करो उसी से
जो तुम्हें सच्चे दिल से चाहे।।
मैंने कब कहा कि में सही हूँ
बस तुमने मुझे गलत समझा
तो में गलत हि सही हूँ।
mood off shayari girl
प्यार वो गुनाह है जो करते तो
सभी है मगर सजा सिर्फ वफ़ा
करने वालो को मिलती है।
खफा रहने का शौक भी पूरा कर
लो तुम, लगता है तुम्हे हम ज़िंदा
अच्छे नहीं लगते।
mood off status for girls
जब तक हम हैं तो कल भी
तेरी फ़िक्र है जब हम ना रहे
तो अपना ख्याल रखना।
दिल अगर ज्यादा उदास हो तो
आँखों को रोने पर मजबूर कर देता है।
sad mood status
कुछ पल का साथ देकर तूने हर
पल के लिए बेचैन कर दिया।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना
शुरू करदे तोह समझ लेना उसकी
ज़रूरतें पूरी होगी है।
shayari mood off
तलाश किसी ऐसे कि है
जो मेरी बातों से ज्यादा
मेरी ख़ामोशी को समझे।
यार और प्यार इतनी
आसानी से हासिल नहीं होता।।
mood off quotes
कभी किसी को दूसरे कि जगह
रख कर देखना कुछ तक़्लीफ
ना हो फिर उसे गलत कहना।
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस
कदर रुठुंगा की ये आँखे मेरी
एक झलक को तरसेंगी.
mood off shayari english
बहुत थक सा गया हुँ खुद को
साबित करते करते,मेरे तरीके
गलत हो सकते है मगर मेरी
मोहब्बत नहीं.
दिमाग में तो कभी चढ़े हि नहीं थे तुम
यूँ तो अब दिल से भी उतर गए हो।
mood status in hindi
जिनसे बातें करते दिन का पता
नहीं चलता था आज उनकी यादों
ने हमें रातों से बाक़िफ करा दिया।
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है
एक उड़ जाए तो दूसरा भी उड़ जाता है.
mood of shayari
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,तुम
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती.
कल बाते तंग कर रही थी,
आज खामोशी सत रही है।
खोने के लिए बहुत कुछ था
लेकिन मेरा टूटा हुआ दिल
चुप रहने की जिद में था.
mood off shayari hindi
वोह प्यार हैं मेरा कोई मज़बूरी नहीं ,
वोह हासिल हो मुझे ये जरूरी तो नहीं।।
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।
shayari mood off
वो दुनिया थी मेरी इसलिए
दुनिया जैसी निकली।
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से.
status mood off
अगर वजह ना पूछो तो एक बात कहूं
तुम्हारे बिना हमसे जिया नहीं जाता।
उसके दिल पर भी क्या खूब
गूजरी होगी,जिसने इस दर्द का
नाम मुहब्बत रखा होगा.
mood off status in english
कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ की
अब मैं भी अपने आप के साथ
रहने लगा हूँ।
देखी है बेरुखी की आज हम ने
इन्तेहाँ, हमपे नजर पड़ी तो वो
महफिल से उठ गए.
mood off status for boys
आंखों में आंसू मोहब्बत की
निशानी है समझो तो मोती
ना समझो तो पानी है।
बयाँ करना मोहब्बत को आसान
न हुआ था,ये जो दर्द है कैसे कह
दूँ कि ये तुमने दिया है।
mood off status download
इश्क़ करने के लिए दोनों का
बेरोज़गार होना बहुत जरुरी होता है।
जिसे रोज याद करता है ये
दिल,ओही आज भूल गया है
आज फिर मूड ऑफ.
mood off status marathi
कुछ नहीं का मतलब बहुत कुछ
होता है बस कोई समझने वाला
नहीं मिलता यार।
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा
लेता है ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता है.
हम सबको ख़ुशी देते है शायद
इसीलिए हम सबसे ज्यादा रोते है।
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें
बहुत मनाया आज हम खफा हुए
तो कोई नहीं आया.
mood off whatsapp status
मैसेज तो दूर की बात मेरी जान
तुम्हें मेरे नाम का कभी
नोटिफिकेशन भी नहीं आएगा।
मैं वो रात कभी नहीं बोलूंगा जब
तुमने मुझे इतना रुलाया था कि मैं
ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहा था।
mood off 2 line
मैं नाराज नहीं हूं तुमसे
पर दिल दुखा है मेरा।
सुना है प्यार से बड़ी दोस्ती
होती है और वह भी टूट जाए तो।
mood off status hindi
किसी ने सही कहा है वक्त
वक्त पर ही बदलता है पर
इंसान कभी भी बदल सकता है।
समझ सकते हो क्या तकलीफ
मेरी मेरे सामने मेरी मोहब्बत
बदल गई।
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना
दिया इस दिल को ना कोई कम
सुनता है ना कोई बात सुनता है।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
0 Comments